[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Raisen
  • On The Second Day Of Vanvasi Leela, The Artists Showed Shabri’s Leela, Presentation On Hymns

रायसेन25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रायसेन शहर के वन परिसर में तीन दिवसीय वनवासी लीला कार्यक्रम का किया जा रहा है। आयोजन के दूसरे दिन उमरिया की सविता दहिया के निर्देशन में “भक्तिमति शबरी” लीला का मंचन किया गया। इसमें माता शबरी के जन्म से लेकर भगवान राम से मिलन तक की लीला का मार्मिक चित्रण किया गया।

इस लीला को देखकर दर्शक भावुक भी हो गए। गुरु आश्रम में लवकुश की शिक्षा का ज्ञान प्राप्त करने लीला का भी मंचन किया। शिक्षा प्राप्त करने के दौरान लव कुश ने गुरुजी से पूछा कि भक्त बड़ा होता है कि भगवान। तब गुरुजी ने गीत के माध्यम से दोनों भाइयों के प्रश्न का जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया।

प्रचार-प्रसार के अभाव में लोगों ने नहीं दिखाई रुचि

वनवासी लीला कार्यक्रम का शहर में प्रचार प्रसार नहीं होने से कार्यक्रम में लोगों की रुचि नहीं होने से कम ही लोग कार्यक्रम को देखने पहुंच रहे हैं। आगे की कुर्सियां तो भरी रहती हैं पर पीछे की कुर्सियां खाली रहती हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *