Sat. Sep 7th, 2024

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Eminent Saints And Sages Of Many States Will Be Involved, Bhajan Kirtan And Tableau Will Be Decorated

ग्वालियरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

ग्वालियर बजरंग बाल मंडल वैदिक शिक्षा समाज कल्याण एवं पर्यावरण गौ सेवा समिति के सानिध्य द्वारा हनुमान जयंती पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसमें 7 अप्रैल को बालाजी दरबार की झांकी सजाई जाएगी एवं इसे शोभा यात्रा के रुप में निकाला जाएगा। जिसमें हरियाणा के झांकी कलाकार हिस्सा लेंगे।

इस तरह होगा आयोजन

बता दें कि ग्वालियर में हनुमान जी के अवतरण दिवस पर शहर में धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है, मैना वाली गली स्थित श्री बजरंग बाल मंडल द्वारा भजन संध्या और भव्य चल समारोह निकाला जाएगा, कार्यक्रम में हापुड़ के प्रख्यात भजन गायक संजू पागल समेत देश और शहर के अनेक भजन गायक शिरकत करेंगे, चल समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर 108 बलवीर गिरि महाराज प्रयागराज, श्री श्री 1008 रामदास जी महाराज दंदरौआ धाम समेत देश के विभिन्न राज्यों से आए साधु संत शामिल होंगे, बालाजी सरकार की झांकी मैंनावाली गली से शुरू होकर दाल बाजार डीडवाना होली सराफा बाजार लोहिया बाजार होकर गुजरेगी। 15 वर्षों से अनवरत जारी इस धार्मिक आयोजन में विश्व समाज और देश के कल्याण की कामना के लिए साधु संत अनुष्ठान करेंगे।

प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज पुजारी संघ गौरव जी महाराज का कहना है कि हनुमान जयंती के उपलक्ष में कई कार्यक्रमों का आयोजन किए जा रहे हैं इस कार्यक्रम में प्रदेश के कई साधु संत शामिल होने आ रहे हैं। साथ ही एक चल समारोह निकाला जाएगा नेट चल समारोह शहर के मुख्य चौराहे निकलेगा इसके बाद एक भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *