Sat. Sep 7th, 2024

[ad_1]

बैतूल25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तर वनमंडल कार्यालय से शासकीय मद से खरीदा गया एलईडी टीवी नदारद होने की शिकायत आरटीआई कार्यकर्ता ने सीएम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से की। मामला सामने आने पर उत्तर वनमंडल इसकी जांच कर रहा है। शिकायतकर्ता सुनील पलेरिया ने आवेदन में मुख्यमंत्री को बताया कि डीएफओ उत्तर वनमंडल के कार्यालय के लिए 5 साल पहले एक एलईडी टीवी खरीदा गया था।

तत्कालीन डीएफओ पुनीत गोयल का तबादला मंडला होने के बाद इस टीवी को डिप्टी रेंजर मनोहर सिंह राजपूत समेत अन्य ने हटवा दिया था। इसकी जगह पुराना खराब टीवी पैक करके कार्यालय में रखवा दिया था। इस मामले में शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले दोषियों पर कार्रवाई की जाए। डीएफओ राकेश डामोर ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है।

यह एलईडी ऑफिस में ही पैक मिला है। कर्मचारियों ने बताया कि कार्यालय में कुछ काम के दौरान इसकी जगह बदली थी। इधर डिप्टी रेंजर मनोहर सिंह राजपूत ने बताया कि एलईडी ऑफिस में ही पैक रखा है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *