Sat. Sep 7th, 2024

[ad_1]

जबलपुर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सोमवार 12 जून को प्रियंका गांधी का जबलपुर आगमन हो रहा है। प्रियंका गांधी के जबलपुर में तीन कार्यक्रम है, जिसको लेकर पुलिस ने कार्यक्रम को देखतें हुए सुरक्षा के साथ-साथ रूट भी डायवर्ट किया है। कांग्रेस नेत्री के कार्यक्रम को देखतें हुए पुलिस ने इन मार्गों को डायवर्ट किया है।

1. ग्वारीघाट कार्यक्रम दौरान यातायात व्यवस्था

डायवर्सन व्यवस्था

– कार्यक्रम दौरान रामपुर चौक,सुखसागर वेली,रेतनाका से ग्वारीघाट की ओर सभी प्रकार के बडे/मध्यम वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

-कार्यक्रम के दौरान भटोली मोड, गीता धाम से ग्वारीघाट की ओर सभी प्रकार के बडे/ मध्यम वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

– कार्यक्रम दौरान झंडा चौक एवं जिलहरी मोड से उमा घाट की ओर सभी प्रकार के वाहनों का जाना प्रतिबंधित रहेगा।

पार्किग स्थल

– पुराना रेलवे ट्रेक

– गीता धाम के सामने मैदान

2.भंवरताल कार्यक्रम दौरान यातायात व्यवस्था

डायवर्सन व्यवस्था

– कार्यक्रम दौरान नोदरा ब्रिज,रसल चौक,जबलपुर हास्पिटल से भवरताल गार्डन की ओर सभी प्रकार के वाहनों का जाना प्रतिबंधित रहेगा।

– कार्यक्रम दौरान ब्लूम चौक, पुराना बस स्टैण्ड, सेंट नार्बट तिराहा से भवरताल गार्डन की ओर सभी प्रकार के वाहनो का जाना प्रतिबंधित रहेगा।

पार्किग व्यवस्था

– पुराना बस स्टैण्ड मेट्रो डिपो

– एमएलबी स्कूल खेल मैदान

3.शहीद स्मारक गोलबाजार कार्यक्रम दौरान यातायात व्यवस्था

डायवर्सन व्यवस्था

– जामदार अस्पताल तिराहा, एमएच हाउस क्रासिंग, सुधा नर्सिग होम क्रा., एचडीएफसी बैंक क्रांसिग, पवन स्थापक क्रा.,ओमेगा अस्पताल क्रा.,कछियाना क्रा.,नेशनल अस्पताल क्रासिंग से गोलबाजार की ओर सभी प्रकार के वाहनों का जाना प्रतिबंधित रहेगा।

– श्याम टाकीज तिराहा, महाराष्ट्र स्कूल क्रासिंग, सुहागन आभूषण क्रासिंग, निरंकारी बाबा क्रा.,उदय नर्सिग होम क्रा.,रानीताल चौक,केशरवानी कॉलेज से गोलबाजार की ओर सभी प्रकार के वाहनों का जाना प्रतिबंधित रहेगा।

पार्किंग स्थल

– डी.एन.जैन कालेज परिसर-तीन पत्ती, मालवीय चौक की ओर से आने वाले समस्त वाहन हेतु।

– रानीताल स्टेडियम -दमोहनाका, कछपुरा ,गढा ,मदनमहल की ओर से आने वाले समस्त वाहन हेतु

– अंजुमन स्कूल परिसर – हाईकोर्ट चौक , ओमती ,नौदरा की ओर से आने वाले समस्त वाहन हेतु।

-श्रीनाथ की तलैया-कोतवाली,सुपर मार्केट की ओर से आने वाले समस्त वाहन हेतु।

– एमएलबी स्कूल ग्राउण्ड-गोरखपुर, केन्ट की ओर से आने वाले समस्त वाहन हेतु- महाकौशल स्कूल परिसर -समस्त दो पहिया वाहन हेतु।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *