Sat. Sep 7th, 2024

[ad_1]

नर्मदापुरम2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नर्मदापुरम में माखननगर में बुधवार रात को एक युवक की एक्सीडेंटल मौत से आक्रोशित परिजन, लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिजन इतने आक्रोशित हुए की ऑन ड्यूटी डॉक्टर व स्टॉफ को एक कमरे में छुपकर दरवाजा लगाना पड़ा। पुलिस के पहुंचने पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। जिसके बाद डॉक्टर व स्टॉफ कमरे से बाहर निकले।

पुलिस के मुताबिक बुधवार देर शाम करीब 7.30बजे नर्मदापुरम-पिपरिया हाइवे पर आंचलखेड़ा की ओर से युवक ललित सिंह यादव (18) निवासी समोन अपने गांव स्कुटी से जा रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने उसकी स्कुटी को टक्कर मार दी। जिससे ललित स्कुटी सहित गिर गया। एम्बुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया। यह सुनकर परिजन रो पड़े। फिर आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे। तुरंत डॉक्टर रोहित मालवीय व स्टॉफ ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। कुछ लोगों ने कमरे के दरवाजा में धक्का देकर खोलने का प्रयास भी किया। डॉक्टर रोहित मालवीय ने बताया युवक की मौत पहले ही हो चुकी थी। उसे मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया। परिजन व लोग इतने आक्रोशित थे कि हमें एक कमरे में छुपना पड़ा। थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे बताया एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हुई है। परिजनों ने हंगामा किया है। अस्पताल प्रबंधन की शिकायत आएंगी तो कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *