[ad_1]
टीकमगढ़6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

टीकमगढ़-सागर हाईवे रोड पर शनिवार शाम एक खाली कंटेनर में आग लग गई। हादसा शाम करीब 6 बजे गुदनवारा गांव के पास हुआ। कंटेनर में आग लगने के बाद अचानक डीजल टैंक में ब्लास्ट हो गया।
इस दौरान सड़क के दोनों ओर लोग खड़े होकर रह गए। लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को फोन लगाया। जब तक दमकल टीम मौके पर पहुंची, उसके पहले कंटेनर में आग लगातार बढ़ती नहीं। कंटेनर में आग फैलने से सड़क किनारे बने ढाबे में आग लग गई। थोड़ी देर बाद दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। इस दौरान कंटेनर सड़क किनारे बना ढाबा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।

1 घंटे की मशक्कत कर पाया काबू
करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के किनारे से निकली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से कंटेनर में आग लग गई। फिलहाल बड़ागांव थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
ट्रक से कूदकर ड्राइवर ने बचाई जान
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से जैसे ही कंटेनर में आग लगी तो उसके ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि कंटेनर में लिखे नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

[ad_2]
Source link