[ad_1]
बैतूल10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने मंगलवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल के 16वें दिन अपनी 12 सूत्रीय मांगों के समर्थन में धरना स्थल पर घंटी बजा कर सरकार को जगाने का प्रयास किया। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं कर रही है। सरकार सो रही है। कर्मचारियों द्वारा घंटी बजा कर नींद से जगाने का प्रयास किया जा रहा है।
मंगलवार को सोबेग सिंह साहनी निजी औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष ने धरना स्थल पर पहुंचे और स्वास्थ्य कर्मचारियों को स्वल्पाहार एवं ज्यूस वितरण किया। वहीं, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला संरक्षक कल्लूसिंह उइके ने धरना स्थल पर उपस्थित होकर स्वास्थ्य कर्मचारियों की सभी मांगों को जायज बताकर संघर्ष जारी रखने के लिए समस्त हड़ताली कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया।
प्रांतीय कार्यकारणी से कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश माकोड़े एवं प्रांतीय महामंत्री रामेंद्र मालवीय, प्रदेश महा मंत्री जितेंद्र गायकवाड़ ने मांगे पूर्ण होने तक हड़ताल जारी रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर, दिवाकर किनकर जिला कार्यकारी अध्यक्ष, जिला सचिव बलदेव बर्डे, हरिशंकर इरपाचे, बसन्त साहू, डीके वासनिक उपस्थित रहे।


[ad_2]
Source link