[ad_1]
सागरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो।
सागर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बम्हौरी तिगड्डा पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर में स्कूटी सवार दंपती घायल हुए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पति ने दमतोड़ दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार नगना ढोगा निवासी नरेश पुत्र रतनलाल अहिरवार उम्र 40 साल अपनी पत्नी प्रेमबाई उम्र 36 साल के साथ शनिवार को स्कूटी पर सवार होकर नगना ढोगा से साइटिका का देशी इलाज कराने के लिए सुरखी जा रहे थे। तभी बम्हौरी तिगड्डा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। घटना में पति-पत्नी गंभीर घायल हुए। घटना देख लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में गंभीर हालत होने पर नरेश को प्राथमिक उपचार के बाद बीएमसी से रैफर किया गया। जिसे परिवार वाले भाग्योदय अस्पताल लेकर जा रहे थे। तभी रास्ते में नरेश ने दमतोड़ दिया।
घायल प्रेमबाई ने पुलिस को बताया कि वह अपने गांव से स्कूटी क्रमांक एमपी 15 एनएफ 0226 से पति के साथ अपना साइटिका का देशी इलाज कराने सुरखी जा रही थी। इसी दौरान अज्ञात ट्रक ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। वहीं ट्रक की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link