[ad_1]
हरदा41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हरदा में गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे के आसपास शहर के डबल फाटक पर सीमेंट से भरे ट्रक ने सड़क पर खड़े चार वाहनों को टक्कर मार दी। जिसमें पांच लोगों को चोटें आई है। जिनमें से तीन लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।
घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे के आसपास डबल फाटक पार कर ट्रक क्रमांक एमपी 09 केए 3812 सीमेंट लेकर हरदा से रन्हाई की ओर जा रहा था। इस दौरान जब उतार से नीचे जा रहा था।इस दौरान सामने से आ रही बुलेरो गाड़ी सहित दो बाइक ओर एक स्कूटी को भी टक्कर मार दी। जिससे तीनों दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए है। वहीं बाइक पर बैठे पांच लोगों को मामूली चोटें आई है।
डीलक्स गाड़ी पर बैठे राज पिता बसंत वंशकार एवं शेख शाहिद निवासी नई आबादी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक का स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर वाहनों से टकरा गया है। गनीमत रही कि ट्रक की स्पीड कम थी।नही तो ट्रक की चपेट में आए लोगों को गम्भीर चोटे आती है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि बड़ा हादसा टल गया।



[ad_2]
Source link