[ad_1]
नर्मदापुरमएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक तस्वीर ।
त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम/उप निर्वाचन-2023 (पूर्वार्द्ध) के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार उप निर्वाचन 2023 (पूर्वार्द्ध) निर्वाचन 13 जून 2023 को होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोहिनी शर्मा ने बताया कि निर्वाचन अन्तर्गत जिले के 04 विकासखण्ड में सरपंच ग्राम पंचायत -01, पंच-187 पद के लिये निर्वाचन कार्रवाई के लिए नाम निर्देशन पत्र 23 से 30 मई तक प्राप्त किए जाएंगे। जिनकी संवीक्षा 31 मई एवं नाम वापसी 2 जून तक लिए जा सकेंगें। आवश्यक होने पर मतदान 13 जून 2023 को सुबह 07 से दोपहर 3 बजे तक होगा।
निर्वाचन अन्तर्गत पंच पद का निर्वाचन मतपत्र से व सरपंच पद का निर्वाचन ईवीएम मशीनों से होगा। मतगणना पंच पद की मतगणना मतदान केन्द्र पर व सरपंच पद की मतगणना खंड मुख्यालय पर की जाएगी।
[ad_2]
Source link