[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Guna
  • When The Marriage Was Fixed, He Started Abusing; Said If He Marries His Fiancee, He Will End It

गुनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
मृगवास थाने में FIR दर्ज की गई है। - Dainik Bhaskar

मृगवास थाने में FIR दर्ज की गई है।

कुछ समय पहले मामा के घर रहते हुए एक युवक से हुई पहचान अब युवती के लिए परेशानी का सबब बन गयी है। युवती की शादी कहीं और तय हुई तो युवक उसे फ़ोन कर गालियां दी रहा है। उसके मंगेतर को भी कॉल कर युवक लगातार गाली-गलौच कर रहा है। उसने युवती को धमकी भी दी कि अगर उसने मंगेतर से शादी की तो वह उसे जान से खत्म कर देगा। परेशान युवती ने थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई है।

जिले के मृगवास इलाके की रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने मृगवास थानेपर रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि उसके मामा का घर राजस्थान में है। उसके गांव के पास ही उमरया ग्राम डचलाना जिला कोटा राजस्थान के कुलदीप पुत्र बद्रीलाल बैरवा की ससुराल है। युवती अपने मामा के यहाँ रहने अक्सर जाती है, इसलिए उसकी कुलदीप से जान-पहचान हो गयी थी। दोनों के नंबर भी एक्सचेंज हो गए और बातचीत भी होने लगी थी। इसी बीच युवती के घर वालों में राघोगढ़ इलाके में उसकी शादी तय कर दी। युवती ने कुलदीप को कहा कि अब वह उसे कॉल न करे। उसकी शादी तय हो गयी है। जल्द ही उसकी शादी होने वाली है।

युवती ने बताया कि मना करने के बाद भी कुलदीप उसके घर के नंबर पर कॉल करता है। वह उसे गालियां देता गई। 3 मई को कुलदीप ने युवती के मंगेतर को भी कॉल कर गालियां दी। 13 मई को भी कुलदीप ने युवती को कॉल किया, लेकिन उसने कॉल नहीं उठाया। युवती ने बताया कि वह लगातार उसे और उसके मंगेतर को कॉल करता है। गालियां देता है। परिवार वालों और युवती से कहता है कि अगर उसने अपने मंगेतर से शादी की तो वह उसे जान से खत्म कर देगा। युवती की शिकायत पर मृगवास पुलिस ने आरोपी कुलदीप के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *