[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Burhanpur
- The Forest Department Team Made 25 Hectares Of Land Encroachment Free, Put 2 Quintal Seeds On The Ground
बुरहानपुर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रशासन की टीम ने पहले नावरा क्षेत्र में एक हजार से अधिक टपरियां तोड़ी थी। इसके बाद से वन क्षेत्रों में नया अतिक्रमण और वन कटाई पर लगाम लगी है। अब सोमवार को वन विभाग असीर परिक्षेत्र की टीम ने असीर पिऱक्षेत्र के तहत आने वाली बीट उत्तर दहीनाला के कक्ष क्रमांक 134 से अतिक्रमण हटाया।
असीरगढ़ रेंजर तरुण अनिया के अनुसार यहां मिश्रित वृक्षारोपण में किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में कुल 14 टपरे तोड़कर लगभग 25 हेक्टेयर वन क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया।
अतिक्रमण मुक्त किए गए वन क्षेत्र में को दोबारा जंगल के रूप में स्थापित करने के लिए यहां बहेड़ा और अन्य प्रजाति के 2 क्विंटल बीज का छिड़काव किया गया। साथ ही अन्य वानिकी कार्य भी लिए जाएंगे। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में चौकी प्रभारी दहीनाला संजय त्रिपाठी, परिक्षेत्र सहायक धुलकोट, रामस्वरूप चौधरी, बीट गार्ड उत्तर दहीनाला दिवाकर शर्मा, बीट गार्ड पीयूष मौर्य, भरत पुनासे, प्रेमलाल भास्कर, रामकली पाटिल सहित अन्य वन अमला शामिल रहा।


[ad_2]
Source link