[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- Aadhaar Will Be Linked In The Bank Accounts Of The Beneficiaries Of Ladli Bahna Yojana, DBT Will Be Activated
भिंड5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो
भिण्ड में लाड़ली बहना योजनान्तर्गत पात्र हितग्राहियों के बैंक खाते आधार लिंक, डीबीटी सक्रिय कराये जाना है। इसलिए शनिवार और रविवार 3व 4 जून को बैंकें खोली जाएगी। ये आदेश भिंड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जारी किए है।
बता दें, भिंड जिले में 25767 महिला हितग्राहियों के डीबीटी सक्रिय नहीं है। उपरोक्त पात्र हितग्राहियों के बैंक खातो में आधार लिंक व डीबीटी सक्रिय कराने हेतु बैंकों में अवकाश के दिन काम कराया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा कि बैंक की सभी ब्रांचों में लाडली बहना योजना के हितग्राहियों की आधार सीडिंग व डीबीटी लिंकेज के लिए प्रथक से काउन्टर बनाये जाए एवं महिलाओं का आधार सीडिंग व डीबीटी लिंकेज का कार्य प्राथमिकता से कराया जाए। अभी तक जितने भी हितग्राहियों के आधार सीडिंग व डीबीटी लिंकेज का कार्य बैंको में लंबित है उन्हें दो दिवस में निराकरण करके अवगत कराये। जिला अन्तर्गत सभी बैंक 3 जून शनिवार एवं 4 जून 2023 रविवार के दिन खोले जाएंगे उक्त दिवसो में लाडली बहना योजना के हितग्राहियों का आधार सीडिंग व डीबीटी लिंकेज का लंबित पूर्ण किया जावे।
[ad_2]
Source link