[ad_1]

खरगोनएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

जिले में पिछले कुछ दिनों में चोरी और लूट की घटनाओं में वृद्धि हुई है। बिस्टान पुलिस टीम ने बांसखेडी हनुमान मंदिर के पुजारी की कुटिया में हुई चोरी की घटना का 48 घंटे में खुलासा कर दिया है।

पुलिस के अनुसार 7 जून को मंदिर के पुजारी ने बताया कि बांसखेडी में हनुमान मन्दिर और भीलट बाबा मंदिर में पूजा पाठ करता हूं। पास में ही रहने के लिए कुटिया बना रखी है। जिसमें रहता हूं। 6 जून को प्रतिदिन की तरह खाना खाकर अपनी कुटिया में सोने गया था कि रात्रि करीब 2 बजे कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर कुटिया से उठकर बाहर निकला तो मुझे कुछ व्यक्ति कुटिया के सामने दिखाई दिए। मैंने उनसे पूछा कौन हो तो वह बिना कुछ बोले मेरे तरफ पत्थर फेंका और मेरे पास आकर मुझे पकड़कर डंडे से मारपीट करने लगे।

मैंने उनसे हाथ जोड़कर कहा कि तुम्हें जो चाहिए ले जाओ लेकिन मेरे साथ मारपीट मत करो, मुझे छोड़ दो तो। उनमें से कुछ ने कुटिया के सामान को फैलाना शुरु दिया और उसमें से कुछ सामान अपने साथ ले गए। मारपीट करने वाले सभी लोग मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे। बाद वो लोग मुझे वही छोड़कर वहां से भाग गए। मारपीट से मुझे दाहिनी आंख के पास और शरीर पर चोट लगी। बाद में मैंने कुटिया में अपना सामान देखा तो झोले में रखे 22 हजार रुपए नहीं थे। पुजारी की रिपोर्ट पर थाना बिस्टान में प्रकरण दर्ज किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1. कान्हा पिता जयमाल (35) निवासी मोंगा फाल्या ग्राम देजला थाना भगवानपुरा

2. रेमसिंह पिता लक्ष्मण (45) निवासी मोंगा फाल्या ग्राम देजला थाना भगवानपुरा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *