Fri. Jul 26th, 2024

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Raisen
  • Health Minister’s Assembly Constituency Raisen District Hospital, One Dental Chair Among No Dentist, Eight Sit Empty For The Same Patient

रायसेन25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी के जिले और विधानसभा क्षेत्र के जिला अस्पताल रायसेन में 9 दंत चिकित्सक हैं। जबकि मरीजों का इलाज करने के लिए महज एक ही डेंटल चेयर उपलब्ध है। इससे बाकी 8 चिकित्सक हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं। कुछ मरीजों को तो कुर्सी पर ही बिठाकर डॉक्टर चेक करते हैं।

अपने दांत का इलाज कराने पहुंची अंकिता चावला का कहना था कि डॉक्टर तो पर्याप्त हैं लेकिन चेयर एक होने से काफी देर इंतजार करना पड़ा उसके बाद हमारा नंबर आया। सिविल सर्जन के अनुसार दो और डेंटल चेयर की मांग भेजी गई है।

एक मरीज की जांच में लगता है 30 मिनट

जिला अस्पताल में तैनात दंत चिकित्सकों की माने तो एक मरीज के इलाज में कम से कम 30 मिनट का समय लगता है। जिला अस्पताल में औसतन 50 मरीजों का रोज ही उपचार किया जाता है। इसलिए मरीजों के इलाज में अधिक समय लग जाता है। मरीजों को अपना नंबर आने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है।

इनका कहना है

रायसेन जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा का कहना है कि मरीजों की सुविधा के लिए जिला अस्पताल में हर प्रकार की मशीनें है और सुविधा भी मिल रही है। डेंटल चेयर की मांग भी की है, जल्द से जल्द एक और डेंटल चेयर मिल जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *