[ad_1]
सीहोरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सीहोर में अब रोड स्वीपिंग मशीन से शहर की सड़कें साफ होंगी। इसके लिए नगर पालिका परिषद की ओर से बुधवार रात कोतवाली चौराहा से मेन रोड पर एक मशीन का प्रयोग भी किया। उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका है जब सीहोर शहर की सड़कें मशीन से साफ हुई।
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात को सीहोर नगर की सड़क का नजारा आम दिनों से अलग था। क्योंकि कोतवाली चौराहा से मेन रोड पर मशीन द्वारा सड़क की सफाई की जा रही थी। इस सफाई कार्य का नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित पार्षदों और नगरपालिका अधिकारियों ने भी जायजा लिया।
इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा है कि ग्रीन सीहोर-क्लीन सीहोर की ओर कदम बढ़ाते हुए बुधवार रात नगर पालिका परिषद, सीहोर द्वारा स्वीपिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। नगर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना ही मेरी प्राथमिकता है। फेंका गया कूड़ा, सड़क को गन्दा करता है। कूड़ा सदैव कूड़ेदान में या कचरा हमेशा कचरा गाड़ी में ही डालने की अपील भी लोगों से की गई है।

[ad_2]
Source link