Fri. Jul 26th, 2024

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivpuri
  • Bus Full Of Students Overturned, Two Died Truck Collided In Shivpuri; The Children Were Going To Do Forest Dwellers

शिवपुरी5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शिवपुरी में सोमवार सुबह करीब 5 बजे ट्रक की टक्कर से छात्र-छात्राओं से भरी बस पलट गई। हादसे में ड्राइवर और छात्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टायर फटने के कारण बेकाबू हुए ट्रक ने बस से टकरा गया। घटना देहात थाना क्षेत्र के बांसखेड़ी गांव के पास फोर लेन हाईवे की है। बस में 40 बच्चे, 10 टीचर और स्टाफ सवार था। करीब 25 छात्र-छात्राएं और स्टाफ घायल हैं।

सभी छात्र-छात्राएं नर्मदापुरम के बताए जा रहे हैं, जो 11 जिलों में ‘वनवासी लीला’ का कार्यक्रम करने के लिए निकले थे। तीन कार्यक्रम बच्चे कर चुके थे। चौथे कार्यक्रम के लिए ग्वालियर से शाजापुर के लिए जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

बस में 40 बच्चे सवार थे। करीब 10 टीचर और स्टाफ के लोग थे।

बस में 40 बच्चे सवार थे। करीब 10 टीचर और स्टाफ के लोग थे।

कोतवाली थाना प्रभारी अमित भदौरिया ने बताया कि बच्चे ग्वालियर से शाजापुर जा रहे थे। बांसखेड़ी गांव के पास बस पलट गई। बच्चे सरकार द्वारा चलाए जा रहे वनवासी लीला कार्यक्रम के लिए टूर पर निकले थे। बीती रात करीब 1:30 ग्वालियर में कार्यक्रम कर बच्चे शाजापुर में कार्यक्रम करने के लिए निकले थे। हादसे में ड्राइवर करण यादव और छात्र अमन की मौत मौके हो गई।

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

छात्र बोला- सामने चल रहे ट्रक का टायर फट गया

एरिक्स सालोमन ने बताया कि हम नर्मदापुरम के रहने वाले हैं। ग्वालियर में कार्यक्रम खत्म कर शाजापुर के लिए निकले थे। सामने चल रहे ट्रक का टायर फट गया। ट्रक अनिंयत्रित होकर बस से टकरा गया, जिससे बस पलट खा गई। बस में 40 बच्चे सवार थे। करीब 10 टीचर और स्टाफ के लोग थे। इस बार हम 11 दिन के टूर पर थे। ज्यादा दूर होने पर शो के लिए ब्रेक मिलता है। पास के जिले होने पर अगले दिन कार्यक्रम कर लिया जाता था। शो दूर होने पर ब्रेक मिलता है। पास के जिले होने पर अगले दिन कार्यक्रम कर लिया जाता था।

स्थानीय लोगों और पुलिस ने रेस्क्यू किया। घायलों को पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

स्थानीय लोगों और पुलिस ने रेस्क्यू किया। घायलों को पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

25 छात्र-छात्रा और स्टाफ घायल

दीक्षा पुत्री महेंद्र (25), अर्जुन शर्मा पुत्र मांगीलाल शर्मा बुधनी (18), शिवा पुत्र महेंद्र बुधनी, काव्या राजपूत पुत्री शिवचरण (14), पीयूष परमार पुत्र रामकुमार वर्मा (14), परी पुत्री प्रकाश राव नामदेव (15), सलोनी गौर पुत्र सुनील गौर (17), योगिता राजोरिया पुत्री प्रकाश राजोरिया (17), तेजस्वी राजपूत पुत्र शिवचरण राजपूत (18), मुस्कान पुत्री गुलजार (19), दीप सिला पुत्री गुलजार बेगपुर (20), नैंसी तनेजा पुत्री प्रेम तनेजा (19), मेघा वर्मा पुत्री महेश वर्मा (26), पल्लवी पुत्री भागचंद (17), भावेश पुत्र रविंद्र (12), अजय शर्मा पुत्र मंगली प्रसाद शर्मा (18), अजय शर्मा पुत्र बीएन शर्मा (38), आकांक्षा पुत्री ध्यान चंद्र (19), शालिनी साहू पुत्री अमृतलाल (48), भागचंद भगोरिया पुत्र रामस्वरूप (15), योगेश शर्मा कोरियोग्राफर, अनिल बनोरिया पुत्र रामेश्वर प्रसाद बनोरिया (57) निवासी नर्मदापुरम व्यास कॉलोनी होशंगाबाद, नरेंद्र सिंह संतोष सिंह (20), वर्षा और आरती।

…खबर लगातार अपडेट हो रही है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *