Fri. Jul 26th, 2024

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Double The Number Of Corona Patients Found Were Cured, Samples Of 526 Corona Suspected Patients Were Sent For Examination

भोपाल21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • मंगलवार काे भोपाल में छह तो प्रदेश में 26 मरीज मिले

राजधानी समेत प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण सिमटने लगा है। मंगलवार को ना सिर्फ नए मरीजों की संख्या में गिरावट आई है बल्कि जितने नए मरीज मिले उससे दो गुने मरीज ठीक हुए हैं। राहत की बात यह भी है कि संक्रमण दर में तेजी से गिरावट आ रही है। दो दिन पहले 12 के पार पहुंची संक्रमण दर अब घटकर 4.9 पर आ गई है।

मंगलवार काे भोपाल में छह तो प्रदेश में 26 मरीज मिले हैं। जबकि, शहर में 13 मरीज ठीक हुए तो वहीं प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 49 रही। ऐसे में नए मरीजों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में अब शहर में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 113 और प्रदेश में 341 पर आ गई है। यही नहीं, मंगलवार को 526 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें 500 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सबसे ज्यादा नए सात मरीज इंदौर में और ग्वालियर में पांच मरीज मिले हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *