Fri. Jul 26th, 2024

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Raisen
  • Raisen CMO Did A Surprise Inspection Of Ladli Bahna Yojana Centers, Some Centers Were Closed And Some Did Not Have Women, Action Was Taken To Deduct 1 Day's Salary On 14 Employees

रायसेन26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रायसेन शहर की आंगनबाड़ी केंद्रों पर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक लाडली बहना योजना के फॉर्म भरे जाने के साथ ईकेवाईसी का काम किया जा रहा है। इन्हीं केंद्रों का बुधवार रात 7:30 से 8:30 बजे तक नगर पालिका सीएमओ इशांक धाकड़ सहित उनकी टीम द्वारा केंद्रों का निरीक्षण किया।

इस दौरान कुछ आंगनवाड़ी केंद्र बंद मिली तो कुछ केंद्रों पर महिलाएं नहीं थी जबकि कर्मचारी मौजूद थे इस पर उनके द्वारा नगरपालिका के 14 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की जा रही है।

वहीं जो आंगनवाड़ी बंद थी या कार्यकर्ता नहीं थी उनके विभाग को भी पत्र लिखकर उन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। बता दें इन दिनों शहर कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाडली बहना योजना फॉर्म भरे जाने सहित ईकेवाईसी का कार्य किया जा रहा है।

जिसमें कर्मचारियों को रात 9 बजे तक केंद्र पर ही रुककर फॉर्म भरे जाना है, पर बुधवार को जब नगर पालिका सीएमओ इशाक धाकड़ द्वारा इन केंद्रों का निरीक्षण किया तो सामने आया कि कर्मचारियों द्वारा फॉर्म भरे जाने में लापरवाही बरती जा रही है। इस दौरान उनके साथ उपयंत्री अभिषेक मालवीय सहायक लेखा अधिकारी अभिषेक रघुवंशी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *