[ad_1]
भोपाल38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

उड़ीसा जाने वाले यात्री 7 जून को संत हिरदाराम नगर से स्पेशल ट्रेन में ले सकते हैं। लगातार इस रूट पर बढ़ रही भीड़ के चलते रेलवे ने हापा-खुर्दा रोड के मध्य एक तरफा (सिंगल ट्रिप) स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। भोपाल मण्डल के संत हिरदाराम नगर एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी। जिसमें गाड़ी संख्या 09555 हापा-खुर्दा रोड (एक तरफा) स्पेशल ट्रेन 16 जून (शुक्रवार) को हापा स्टेशन से शाम 5.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10.10 बजे संत हिरदाराम नगर पहुंचकर, 10.15 बजे संत हिरदाराम नगर से प्रस्थान कर, 12.27 बजे बीना पहुंचकर, 12.32 बजे बीना से प्रस्थान कर, 17.50 बजे न्यू कटनी जंक्शन पहुंचेगी। फिर तीसरे दिन 09.30 बजे खुर्दा रोड स्टेशन पहुंचेगी । यह गाड़ी रास्ते में राजकोट जंक्शन, सुरेंद्र नगर, वीरमगाम जंक्शन, अहमदाबाद, आनंद जंक्शन, छायापुरी, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, न्यू कटनी जंक्शन, बिलासपुर, झारसुगुड़ा रोड एवं आंगुल स्टेशनों पर रुकेगी।
[ad_2]
Source link