[ad_1]
गुना40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आशिमा को ट्रॉफी देते अतिथि।
दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल पब्लिक स्पीकिंग चैंपियनशिप में गुना की युवती ने खिताब जीता। आशिमा सूद प्रतियोगिता में रनर अप रहीं। उन्हें बेस्ट स्पीकर का खिताब मिला। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने-माता पिता को मोटिवेशन बताया ही। पिछले वर्ष भी उन्होंने मिस एंड मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल में एक खिताब अपने नाम किया था।
बता दें कि इंटरनेशनल पब्लिक स्पीकिंग चैंपियनशिप दिल्ली के एक निजी होटल में 6 मई को आयोजित की गई थी। यह प्रतियोगिता एमएस टॉक्स द्वारा आयोजित की गई थी, जिसके संस्थापक और सीईओ ऑथर शेरी हैं। वे भारत में एक प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय जनसाधारण भाषण प्रशिक्षक और टेडएक्स स्पीकर प्रशिक्षक हैं। ऑथर शेरी 11 बार एक टेडएक्स स्पीकर और 4 बार जोश टॉक्स स्पीकर खुद हैं। वह 2030 तक देश में एक मिलियन ‘जनसाधारण भाषणकर्ताओं’ को बनाने की मिशन पर हैं।
कई प्रख्यात मेहमान, महान व्यक्तित्व, प्रेरणादायक और अंतर्राष्ट्रीय बोलचालक इसमें भाग लिए। इसलिए यह इवेंट एमएस टॉक्स इंडिया द्वारा भारत में एक बहुत विशेष और प्रेरणादायक मेगा इवेंट रहा। आयोजन ने थाबांग लाइनस खोलम्बो, अमरजीत सिंह चावला (द टर्बन ट्रैवलर), भूपेंद्र सिंह राठौर (कोच बीएसआर), डॉ परमीत सिंह चधा, डॉ गौरव गुप्ता, मि. नवीन सचदेवा, मि. अभिषेक गुप्ता, मि. मनमोहन गर्ग, मि. विनय चौधरी, मि. नवरत्तन अग्रवाल और श्री थाबांग लाइनस खोलम्बो मेहमान थे। साथ ही विश्व मोहन सिंह, गौरव पोरवाल, डॉ गौरव शर्मा, आचार्या अनिता, गुरदीप सिंह ढिल्लों, एस.इंद्रपाल सिंह विशेष मेहमान थे।
प्रतियोगिता में हर प्रतिभागी को विषयों पर बोलने का टास्क दिया गया था। इसमे जूरी के रूप में ट्रांसफॉर्मेशन कोच, मार्केटिंग और ब्रांड एक्सपर्ट राजीव नारंग, पर्सनालिटी आर्किटेक्ट, टेडएक्स सलाहकार और इंटरनेशनल पेजेंट कोच प्रियंका बहल थे। उन्हें हर भाषणकर्ता के प्रदर्शन का मूल्यांकन करना था। सभी अपने अंदर विजेता थे लेकिन कुछ अधिक आकर्षक पाए गए। विजेता ट्रॉफी की दूसरी रनर अप गुना की आशिमा सूद रहीं। उन्हें मुख्य वक्ता के रूप में सम्मानित किया गया।

ट्रॉफी के साथ आशिमा सूद।
बता दें कि पिछले वर्ष भी एक प्रतियोगिता में आशिमा में फर्स्ट रनर अप रहीं थी। 4 दिन थाईलैंड और चार दिन कलकत्ता में आयोजित मिस एंड मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल प्रतियोगिता में उन्होंने दो खिताब जीतकर गुना का नाम रौशन किया था। मिस टैलेंटेड अवार्ड और मिस इंडिया इंटरनेशनल की फर्स्ट रनर अप का खिताब उन्होंने अपने नाम किया था। अपनी मां के जन्मदिन के दिन उन्हें यह खिताब मिला था।
[ad_2]
Source link